- Mohd Zubair Qadri
शहर में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने श्रीराम बरात पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बदायूं। बृहस्पतिवार शाम को शहर में निकली श्रीराम बारात के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा मड़ई चौक पर स्वागत के लिए कैम्प का आयोजन किया गया, कैम्प में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। बारात आगमन पर अनेक झाकियों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिन पर आबिद रजा द्वारा पुष्प वर्षा की गई। नगर पालिका परिषद द्वारा जिन जिन मार्गो से बारात निकाली गई उन मार्गो पर रेड कारपेट मेटिंग बिछवाई जिसकी पूरी बारात में चर्चा रही। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा की ओर से बारात में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की भी लोगो ने प्रसंशा की।
इस मौके श्रीराम बारात प्रभारी गिरीश शुक्ला सभासद, श्रीराम बारात प्रभारी अनवर खान सभासद, अतुल रस्तोगी सभासद, मोहित सक्सेना, भूदेवी, भाग्य देवी, जया साहू, प्रेम लता, रवि बाबू, अरविन्द राठौर, नावेद सभासद, कमाल उद्दीन राजा सभासदपति, ओमवीर सिंह यादव विधान सभा अध्यक्ष, फरहत सिद्दीकी नगर अध्यक्ष, हर्षित यादव, सलमान सिद्दीकी, अजहर, मुजफ्फर, एवम नगर पालिका का स्टाफ, आदि लोग उपस्थित रहे