- Mohd Zubair Qadri
शहर में श्रीराम बारात शोभायात्रा कल निकलेगी, मजिस्ट्रेट तैनात पुलिस फोर्स भी रहेगा

यूपी बदायूं। शहर में श्रीराम बारात शोभायात्रा 30 सितंबर को निकाली जायेगी। इसकी तैयारियां रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जारी हैं। इधर डीएम दीपा रंजन ने शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिये मजिस्ट्रेट नामित कर दिये हैं।
एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा शोभायात्रा के आगे, डिप्टी कलक्टर प्रेमपाल सिंह शोभायात्रा के बीच में एवं तहसीलदार कर्मवीर सिंह शोभायात्रा के पीछे चलेंगे। शोभायात्रा में भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी रहेगा।