- Mohd Zubair Qadri
शहर में एसआइबी टीम का छापा पड़ते ही धड़ाधड़ गिरे शटर, दुकानों को बंद कर भागें व्यापारी

यूपी बदायूं। शहर घंटा घर स्थित मार्केट और छह सड़का पर जीएसटी चोरी के खिलाफ जिले में इन दिनों बरेली से आई एसआइबी का अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापामारी चल रही है। जिसकी दहशत व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। बुधवार की दोपहर दो बजे शहर के छह सड़का स्थित राजा फर्नीचर हाउस पर राज्य कर अधिकारी के नेतृत्व में राज्य कर विभाग के अधिकारियों की टीम ने अचानक छापा मार दिया।
जीएसटी बिल में कर चोरी को लेकर हुई शिकायत पर छापामारी की गई। जिसकी सूचना शहर के अंदर व्यापारियों में आग की तरह फैल गई और धड़ाधड़ फिर बाजार के शटर गिरने लगे। शहर का छह सडका इलाका, बाबूराम मार्केट, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, जोगीपुरा, वाटर बॉक्स मार्ग, ला बेला चौक, बड़ा बाजार, तहसील बाजार, घंटाघर सहित पूरे बाजार में दुकानदारों ने दुकानों पर ताले लगा दिए और फिर सन्नाटा पसर गया। बाजार बंद होने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में छापामारी स्थल पर सभी व्यापारी और भाजपा नेता एकत्र हो गए।
अधिकारियों ने एकत्र किया लेखा-जोखा की जा रही जांच
यहां छापामारी कर रहे राज्य आयकर अधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि रजा फर्नीचर हाउस की शिकायत मिली थी इसलिए छापामारी कर जांच की जा रही है। किसी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा। व्यापारी अपना बाजार खोलें और व्यापार करें। किसी को कोई गलत कार्रवाई नहीं की जाएगी।
दुकानों के बाहर जुटी रही भीड़
वही उद्योग व्यापार मंडल उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल तथा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक भारतीय सहित नेताओं ने व्यापारियों से बाजार खुलने की बात कही और आश्वासन दिया है कि बाजार को खोलें और व्यापार करें। बरहाल दुकानों के बाहर भीड़ जुटी रही तो वही कई घंटे बाजार बंद रहने से व्यापार पूरी तरह प्रभावित रहा।
