- Mohd Zubair Qadri
व्यापारियों में भय उझानी में एसआईबी का चार प्रतिष्ठानों पर छापा, खंगाले जीएसटी के रिकार्ड

बदायूं। एसआईबी की छापेमारी को लेकर जिले के व्यापारियों में पांचवे दिन शुक्रवार को भी भय बना रहा। टीम आ गयी सुनते ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों एवं दुकानों के शटर डालकर भाग खड़े हुये। यह सिलसिला शहर से लेकर देहात में शाम तक जारी रहा। एसआईबी लगातार जिले पर नजर बनाये हुये हैं।
प्रदेश स्तर पर व्यापारियों द्वारा जनता से जीएसटी वसूलने एवं वाणिज्यकर विभाग को न देने की शिकायतें मिल रही थी। इसको लेकर प्रदेश में एक साथ अभियान चलाकर एसआईबी द्वारा छापेमारी करायी जा रही है। जिले में भी चार दिन लगातार एसआईबी ने छापेमारी की। पांचवे दिन शुक्रवार को भी एसआईबी का शहर समेत देहात में मूवमेंट रहा, लेकिन छापेमारी किसी प्रतिष्ठान पर नहीं की। एसआईबी के पहुंचने की खबर से शहर समेत कस्बे की दुकानें बंद हो गयीं। शहर में लावेला चौक भी मेडिकल वाले भी शटर डालकर भाग गये। इसके अलावा बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकानों से लेकर इलेक्ट्रानिक, सर्राफा शोरूम समेत अन्य सामान बिक्री की दुकानें एवं शोरूम बंद रहे। बाजार बंद रहने की बाजार से ग्राहकों को सामान खरीदने के लिये दिक्कत हुयी। बाजार में पांच दिन से पूरी तरह से भय का माहौल बना हुआ है। एसआईबी बरेली डिप्टी कमिश्नर राजीव पाण्डेय ने बताया कि छापेमारी का सिलसिला जारी रहेगा। व्यापारी समय से और पूरी जीएसटी जमा करें।
उझानी में वाणिज्य कर विभाग की विशेष जांच शाखा (एसआईबी) ने बृहस्पतिवार चार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर बिक्री से जुड़े अभिलेखों को चेक किया। अभिलेखों में खामियां पाए जाने के शोर के बीच टीमों ने देर शाम तक कार्रवाई जारी रखी है। इसे लेकर दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल रहा। टीमों को जीएसटी रिकार्ड में कुछ खामियां मिलीं हैं।
कार्रवाई से डरे कई बड़े व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान
एसआईबी की छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही बाजार में सन्नाटा पसर गया। कार्रवाई के डर से कई बड़े व्यापारियों ने शटर गिरा लिए। ग्राहकों को आसपास भी भटकने नहीं दिया गया। पूरे दिन ऐसा ही माहौल नजर आया। अधिकतर व्यापारी एक-दूसरे से इस बात की चर्चा करते दिखे कि टीम अब कहां पर है। बुधवार को भी छापामार कार्रवाई का शोर मचा था लेकिन शाम तक अफसर बाजार में कहीं नहीं दिखे तो व्यापारियों ने राहत महसूस की।
पूरे जिले मेें रही गहमागहमी
एसआईबी टीम द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई से व्यापारियों में एक अजीब सा खौफ नजर आने लगा है। बृहस्पतिवार को बदायूं शहर में भी व्यापारियों ने देर से दुकानें खोलीं। सराफा बाजार के दुकानदारों में ज्यादा खौफ रहा। दुकानों के शटर भी दोपहर तक इसलिए आधे गिरे रहे कि टीम के आने पर तुरंत ही दुकान बंद करके चले जाएं। इसके अलावा वजीरंगज, इस्लामनगर, उघैती, सहसवान आदि में भी अधिकांश दुकानें बंद रहीं तो कई दोपहर बाद खुलीं।
उझानी में एसआईबी ने चार प्रतिष्ठानों के अभिलेख चेक किए हैं। खामियां तो पकड़ में आई हैं लेकिन उनका मिलान पूरा नहीं हो पाया है। कार्रवाई पूरी होते ही विभागीय स्तर के उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
अमरदीप वर्मा, सहायक आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग