
बदायूं। शनिवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने नगर मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी के साथ शहर में घूम कर छह सड़का, मथुरिया चौक , लालपुर चैराहा इन्द्रा चैक एवं नवादा चैराहा सहित पूरे शहर में घूम कर जलभराव स्थिति का जायजा लिया। छः सड़का के पास जलभराव की स्थिति ज्यादा होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि नालों पर जितना भी अवैध निर्माण किया गया है उसमें नोटिस चस्पा कर वीडियोग्राफी कराकर अतिक्रमण हटवाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटवाने में लापरवाही न की जाए जिससे बरसात का पानी समय से निकल सके और जलभराव की स्थिति से लोगों को राहत मिले।
उन्होंने कहा कि जहां भी नाला निर्माण एवं साफ-सफाई की आवश्यकता है वहां पर युद्ध स्तर पर कार्य कराके पूर्ण किया जाए। डीएम ने इन्द्रा चैक एवं नवादा चैराहा का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि डिवाइडर इंटरलॉकिंग एवं चैराहे का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए। बरसात के समय चल रहा है। इन दिनों शहर में होने वाले जलभराव की स्थिति को गम्भीरता से लिया जाए। नालों पर अवैध निर्माण हटाने के आदेश पहले की दिया चुके हैं इस कार्य मे विलम्ब न हो। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इंटरलाॅकिंग के कार्य में गति लाएं। नाली-नालों की सफाई जहां पर भी जलभराव है वहां पर निरन्तर चलती रहे, जिससे जल भराव की स्थिति से निजात मिल सके। नाली-नालों पर अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।