top of page
  • Nationbuzz News Editor

बदायूं में लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाए आगें हाथ


बदायूं। जिले में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए गरीब परिवारों दिहाड़ी मजदूरों की मदद को अब समाजसेवी आगे आए हैं। आज लॉकडाउन चौथा दिन है जिसको लेकर रोज़ काम करने वाले अपना पालन पोषण गरीब मजदूर लोगों की मदद के लिए कुछ फ़रिश्ते बनकर आगे आये है। समाजसेवी मुशर्रफ ने शहर के अलग अलग इलाके मोहल्ला हकीम गंज, चक्कर की सड़क, शहवाजपुर में गरीब मजदूर लोगों को राशन सामग्री आदि की व्यवस्था कराई गई। समाजसेवी मुशर्रफ ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देशहित में निशुल्क सेवा देना चाहते हैं और दे भी रहे है इस मुश्किल घड़ी में हम फर्ज निभाते हुए लोगों मदद कर रहे है। उन्होंने ने बताया कि अन्य माध्यमों से मदद के लिए फोन आए थे। ऐसे में समाजसेवी के घर से राशन के पैकेज जरूरतमंदों को वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी मुश्किल समय में गरीबों की मदद करें और इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे में कोई भी भूखा न रहे। और दुसरे समाजसेवियों से जरूरतमंदों को भोजन किट बनाकर उन्हें प्रदान करने की अपील की। भोजन किट बनाकर उन्हें वार्ड सदस्यों के मार्फत जरूरतमंदों को चिह्नित कर उन्हें घर-घर जाकर वितरित करने को कहा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग कायम रहे। इस पर मौजूद सदस्यों ने इस नेक काम के लिए हामी भर दी।

bottom of page