- Mohd Zubair Qadri
यूपी त्रिस्तरीय पंचायत मतगणना में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, व्यवस्था ढीली

यूपी बदायूं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मतगणना शुरू हो गई है। मगर प्रशासनिक व्यवस्था ढीली होने की वजह से मतगणना समय से शुरू नहीं हो पाई है। एक दिन पहले कर्मचारियों को पास नहीं बनाये गये जिसकी वजह से एक घंटा देर से मतगणना शुरू की गई है। जिसकी वजह से एजेंटों की भीड़ जुट गई। एजेंटों की भी थर्मल स्क्रीनिंग एवं पास जांच देर से होने की वजह से भीड़ जुटी रही और धक्का-मुक्की हुई है। जिले के 14 स्थानों पर 15 ब्लाकों के लिये मतगणना चल रही है। शहर की नवीन मंडी स्थल पर ब्लाक सालारपुर और जगत की मतगणना चल रही है। बाकी ब्लाक स्तरीय मतगणना स्थलों पर मतगना शुरू हो गई है। मतगणना को लेकर रविवार सुबह से ही एजेंट पहुंच गये थे लेकिन आठ बजे जाकर कहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अंदर एजेंटों को आने की अनुमति दी तब एजेंट व प्रत्याशी की थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स चेक करनी शुरू की। इस दौरान देखते ही देखते एजेंट प्रत्याशियों की भीड़ जुट गई। इधर कर्मचारियों के पास भी तुरंत बनाये गये जिसकी वजह से अधिकारी पहले पास बनाने में मस्त रहे।
ऐसे में जिले में मतगणना स्थलों पर मतगणना एक घंटे देर से शुरू हुई है। प्रशासन की इस बार व्यवस्था ढीली है इसलिये पहले से पास नहीं बनाये गये। वहीं पुलिस भी पहुंच रही भीड़ के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही है। मतगणना स्थलों के पास एजेंटों एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है। बतादें कि जिले में 1037 ग्राम प्रधान, 1261 बीडीसी पद, 12861 वार्ड मेम्बर, 51 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिये मतगणना चल रही है। सभी जगह मतगणना मजिस्ट्रेट की तैनाती है। डीएम दीपा रंजन ने सीडीओ निशा अनंत, एडीएम वित्त नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार को लगाया है। वहीं भारी पुलिस बल भी लगा दिया गया है।