- Mohd Zubair Qadri
दहगवां में शराब पीने पर डांटा तो नशे में धुत बेटे ने पिता को मार डाला, वारदात के बाद आरोपी फरार

यूपी बदायूं। थाना जरीफनगर इलाके के गांव दहगवां में शराब के नशे में धुत युवक ने अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतक के छोटे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शुक्रवार रात करीब 10 बजे दहगवां निवासी 65 वर्षीय होरीलाल घर में खाना खा रहे थे। तभी उनका बेटा किशन लाल शराब के नशे में आया तो उन्होंने उसे डांट दिया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। काफी देर कहासुनी के बाद होरी लाल शांत होकर सोने चले गए।
ईंट से सिर पर किए कई प्रहार
रात में किसी समय किशनालाल ने चारपाई पर सो रहे होरी लाल के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। सुबह किशनलाल का छोटा बेटा मनोज जागा तो उसने पिता का खून से लथपथ शव देखा। शोर मचाने पर तमाम गांव वाले पहुंच गए। मौके पर कुल्हाड़ी भी पड़ी थी।
सूचना पर एसएचओ मनोज कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मनोज की तहरीर पर आरोपी किशनलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मौके से बरामद की ईंट और कुल्हाड़ी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने अंदेशा जाहिर किया कि पास में पड़ी कुल्हाड़ी से हत्या की गई है। पुलिस ने कुल्हाड़ी को देखा तो उसपर खून का धब्बा नहीं था, पास में पड़ी ईंट पर खून के धब्बे थे। पुलिस ने ईंट के साथ कुल्हाड़ी भी कब्जे में ले ली है।
सीबीगंज के थे मूल निवासी होरीलाल मूलरूप से बरेली के सीबीगंज निवासी थे। वह अपने परिवार समेत काफी समय पहले ही दहगवां आकर बस गए थे। यहां पर होरीलाल फेरी लगाकर गजक बेचते थे। हत्यारोपी किशनलाल भी गजक बेचता है। छोटा बेटा मनोज मजदूरी करता है। आसपास के लोगों ने बताया कि किशनलाल शराब पीने का आदी है और वह आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता था। एसपी देहात अजय प्रताप ने बताया कि दहगवां में होरी लाल और उनके बेटे किशनलाल के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई थी। किशनलाल ने अपने पिता के सिर पर ईंट से प्रहार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।