top of page
  • Nationbuzz News Editor

लावेला चौक निर्माण ढहाने पर धर्मेंद्र यादव ने जताया खेद, बोले हालात सुधरने तक इंतज़ार करना चाहिए था


यूपी बदायूं। शहर के लावेला चौक पर निर्माण ढहाने पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ विपक्ष हमलावर है तो वही सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने व्यापारियों के समर्थन में खेद जताया कहा, वैश्विक आपदा के बीच आज देश रोज़गार और व्यवसाय की गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है । हालात इतने खराब हैं कि 80 करोड लोग भुखमरी की कगार पर हैं । इस सबसे बेपरवाह उत्तर प्रदेश सरकार ने बदायूं मे अतिक्रमण के नाम पर जो तोड़फोड़ मचाई है, उसने कई ईमानदार व्यवसायी, उनके परिवार और कर्मचारियों को काल की गोद मे ढकेल दिया है, जोकि आज की परिस्थितियों में अमानवीय है।


मैंने सपा सरकार में जिले मे भरपूर विकास कराया जिससे लोगों को रोज़गार मिला ना कि कभी किसी का रोज़गार छिना। अगर सरकार रोज़गार दे नहीं सकती, तो उसे छीने भी नही तथा हालात सुधरने तक इंतज़ार करना चाहिए था। यह शर्मनाक है। हमारी पार्टी सभी व्यापारी भाईयों के सुख दुख में हमेशा खड़ी रही है व खड़ी रहेगी।


बदायूं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

bottom of page