top of page
  • Mohd Zubair Qadri

सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिला महासचिव नामित किया


यूपी बदायूं। सपा के नेता धर्मेन्द्र यादव की अनुमति से सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने आज राजपाल सिंह उर्फ राजू को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिला महासचिव नामित किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लोग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रताड़ित होकर रोज हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।इसी क्रम में राजपाल सिंह उर्फ राजू को आज अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव बनाया गया है व इनसे आशा की जाती है कि बदायूँ जनपद में पार्टी को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेंगे।


इस मौके पर जिलामहासचिव यासीन गद्दी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह,धर्मेन्द्र यादव के निजी सचिव विपिन यादव,वसीम गद्दी,सत्येंद्र यादव,राजू यादव,अनिल आनंद आदि लोग मौजूद रहे।

bottom of page