
बदायूं। कोरोना वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए विकास खण्ड समरेर की ब्लाक प्रमुख शशिप्रभा के पति अवनीश यादव की ओर से जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त को मुख्यमंत्री कोविड 19 केयर फण्ड के लिए ढाई लाख रुपए का चेक सौंपा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना को हम सबको मिलकर हराना है, इसे किसी भी कीमत पर जनपद में पैर पसारने नही देना है। और यह तब होगा जब हम सब इस बीमारी से बचने के बताए गए उपायों को अपने जीवन मे उतार लें, बात करते समय नियमित दूरी बनाएं रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मुंह को मास्क या रुमाल से ढकें। लॉकडाउन का पूरा पालन करें।