top of page
  • Mohd Zubair Qadri

सपा प्रत्याशी ने बिना अनुमति की शिक्षामित्रों-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक FIR


यूपी बदायूं। सदर सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा लिखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक हाजी रईस बिना अनुमति के पूनम लॉन में शिक्षामित्रों व आंगनबाड़ी वर्कर्स की बैठक ले रहे थे। इसमें सपा के बड़े नेता भी थे मौजूद भीड़ भी जुटाई गई थी। प्रशासन ने लॉन को भी सील कर दिया है, ताकि ऐसी जनसभा दोबारा यहां न हो सके।


हाजी रईस सपा के कुछ बड़े नेताओं समेत गुरुवार दोपहर तकरीबन एक बजे शहर से अलापुर रोड स्थित पूनम लॉन पहुंचे थे। यहां पहले से ही इलाके के तमाम शिक्षामित्र व आंगनबाड़ी वर्कर्स की भीड़ जुटी हुई थी। प्रशासनिक अमले को खबर लगी तो पहले एसएचओ सिविल लाइंस आरके तिवारी मौके पर पहुंचे, जबकि इसके बाद एसडीएम-तहसीलदार आदि प्रशासनिक अधिकारी बुला लिए गए।


गिफ्ट वितरण की सूचना पर अलर्ट हुआ सिस्टम

प्रशासन को सूचना दी गई थी कि सपा प्रत्याशी वहां जुटी भीड़ को गिफ्ट बांट रहे हैं। इस पर प्रशासन में खलबली मच गई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वहां गिफ्ट आदि कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।


किसी को नहीं करने देंगे उल्लंघन

एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि सपा प्रत्याशी पर मुकदमा लिखा जा चुका है और लॉन को सील कर दिया है। आचार संहिता का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जाएगा, फिर चाहें वो किसी भी दल का प्रत्याशी हो।

bottom of page