top of page
  • Mohd Zubair Qadri

प्रवीण सिंह चौहान को दी गई विदाई, अमित किशोर होंगे बदायूं के नए एसपी सिटी


यूपी बदायूं। एसपी सिटी के पद पर रहे प्रवीन सिंह चौहान का तबादला प्रयागराज पीएससी में उपसेनानायक के पद पर होने के बाद गुरुवार को क्राइम मीटिंग के बाद उन्हें स्टाफ ने समारोह पूर्वक विदाई दी। इस दौरान जहां अधिकारियों समेत अधीनस्थों ने उनके कार्य प्रणाली की तारीफ की। वहीं उन्होंने भी अपने कार्यकाल का अनुभव साझा किया। एसएसपी ने एसपी सिटी की त्वरित सोच, तुरंत निर्णय व ईमानदार कार्यशैली की सराहना पुलिस लाईन सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन के दौरान वक्तताओं ने निवर्तमान एएसपी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनकी मृदुभाषिता व मिलनसार व्यक्तित्व की सराहना की गयी । त्योहार व निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने में भी जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के साथ दायित्वों को लेकर काफी सराहना की गयी ।


बदायूं के नये एसपी सिटी अमित किशोर होंगे। वे प्रवीन सिंह चौहान का स्थान लेंगे। उनके स्थान पर लखनऊ भर्ती बोर्ड में तैनात अमित किशोर श्रीवास्तव को बदायूं का नया एसपी सिटी बनाया गया है।

bottom of page