- Mohd Zubair Qadri
सपा विधायक बृजेश यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में थे आरोपी

यूपी बदायूं। सहसवान से सपा विधायक बृजेश यादव ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में दो मामलों में सरेंडर किया, हालांकि सीजेएम ने दोनों मामलों में उन्हें देर शाम जमानत पर रिहा कर दिया।
थाना सहसवान में तैनात एसआई सरिता रानी ने 24 जनवरी को आचार संहिता और कोविड गाइड लाइंस के उल्लंघन का मामला बृजेश यादव पुत्र ओमकार सिंह यादव के खिलाफ दर्ज कराया था। एसआई सरिता रानी की तहरीर के अनुसार, सपा प्रत्याशी बृजेश यादव ने एक मदरसे में करीब ढाई सौ लोगों की भीड़ इकट्ठा कर सभा को आयोजित किया, जिससे कोविड गाइडलाइंस और आचार संहिता का उल्लंघन हुआ था।
दूसरे मामले में थाना सहसवान के एसआई मुकेश कुमार ने 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भाजपा नेताओं को मंच से धमकी दी थी। दोनों मामलों में सहसवान से सपा विधायक बृजेश यादव ने कोर्ट में समर्पण किया था। सीजेएम नवनीत भारती ने दोनों मामलों में विधायक बृजेश की जमानत देर शाम को मंजूर कर उनको रिहा कर दिया है।