- Mohd Zubair Qadri
चौराहों-पर सतर्कता से ड्यूटी करें पुलिसकर्मी, एसएसपी ने सदर कोतवाली का किया निरीक्षण

यूपी बदायूं संवाददाता। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मंगलवार को सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस को त्योहारों के मद्देनजर चौराहों व नुक्कड़ों पर सतर्कता से ड्यूटी करने का निर्देश दिया। साथ ही हवालात आदि देखी। वहां निरुद्ध लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई।
एसएसपी कोतवाली पहुंचे तो वहां दिवस अधिकारी की ड्यूटी पर एसआई राजेश कौशिक तैनात मिले। कार्यालय में सिपाही निशांत राज, पहरे पर राहुल राणा व महिला हेल्प डेस्क पर मोनिका तैनात थीं। हवालात में आठ लोग निरुद्ध थे। इनमें दो वारंटी व छह शांतिभंग में चालान किए हुए थे।
इसके अलावा एसएसपी ने मालखाने समेत अभिलेख भी देखे। थाने पर उपस्थित स्टाफ को विशेष निगरानी करने को कहा। साथ ही सक्रिय रहते हुए बैंक चेकिंग व रात्रिगश्त करते हुए अपराधियों की धरपकड़ को कहा। इस दौरान सीओ सिटी सीपी सिंह समेत एसएचओ डीएस धामा भी मौजूद रहे।