
बदायूं। शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर ऊपर से कोरोना वायरस का खौफ, ऐसे में नगर पालिका की लापरवाही लोगों पर भारी न पड़ जाए। डीएम की नाराजगी के बाद आखिरकार शहर में सफाई अभियान शुरू कराया। शहर में कई जगह नाला नालियों में जमा कूड़ा निकाला गया और जगह जगह कूड़े के ढेर को हटाया गया। मंगलवार को शहर में वार्ड 12 मोहल्ला हकीम गंज के लोगों ने चैन की राहत ली गंदगी से मिली मुक्ति वार्ड 12 मोहल्ला हकीम गंज के में मेंबर द्वारा सफाई अभियान चलाया गया और नालों की सफाई कराई गई। लवेडे मियां साहब का नाला कीचड़ से लबा लब बुरी तरह भरा हुआ था जिसके बाद आज इसकी साफ़ होने की नौवत आई मेंबर ने खुद खड़े होकर नालें की कीचड़ निकलवाई नालें में कीचड़ भरे होने के कारण गली में जलभराव की समस्सया उत्पन्न हो रही थी।
डीएम की नाराजगी के बाद नाला नालियों की सफाई कराई गई। महिला जिला अस्पताल में जमा कूड़े के ढेर को हटाया गया। डीएम ने जिले भर में ईओ व एसडीएम को नियमित सफाई के आदेश जारी किए है।