- Mohd Zubair Qadri
बदायूं में एसबीआई की मुख्य ब्रांच में स्वनिधि लोन योजना का लाभ न मिले गरीव मजदूर से लगवा रहे चक्कर

यूपी बदायूं। शहर में जोगीपुरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में स्वनिधि लोन योजना का लाभ न मिले गरीव जनता से लगवा रहे चक्कर और कर्मचारी हो बैंक अधिकारी सीना ठोक कर कहे रहे किसी का भी सोर्स लगवा लो हम चाहेंगे तब होगा लोन शनिवार से एक कपडे की फेरी बिक्रेता जब नगर पालिका से रसीद कटवाकर लोन के लिए बैंक की मुख्य ब्रांच पंहुचा तो कोई न कोई खामी निकालकर कपडे की फेरी बिक्रेता से चक्कर पर चक्कर लगवा रहे है। कभी कहते है शाम में आना अभी काम बहुत है कभी कहते है सुबह में आना जब कपडे की फेरी बिक्रेता से बात हुई तो उसने बताया मैं सुबह से शाम फेरी कर अपने घर का पालन पोषड करता हु अब बैंक के लिए रोज़ रोज़ छुट्टी करुगा तो बच्चो को खिलाऊंगा क्या।
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच हो या शहर में कोई भी बैंक हो बैंको का रबईया और बैंकों में काम करने वाले गरीव जनता का कोई काम करना तो दूर सीधे मू बात दूर तक करना गवारा नहीं समझ रहे सब तमाशबीन बने तमाशा देख रहे है और लोग धक्के खा रहे है।