top of page

बरसात से पूर्व पूर्ण कर लें नाले-नालियों की सफाई, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष


बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ वाल्मीकी ने निरीक्षण भवन में समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि बरसात से पूर्व नाले-नालियों की सफाई करा लें, जिससे वर्षा के समय नाले-नालियाँ चोक न होने पाए। दो-चार दिन में सफाई का कार्य शुरू करा लें। सिटी मजिस्ट्रेट , अधिशासी अधिकारियों, एलबीसी को निर्देश दिए कि मृतक आश्रितों की लम्वित पत्रावलियों का निस्तारण करें। ठेके के कर्मचारी एवं संविदा कर्मियों का ईपीएफ और टीएसआई की कटौती कर धनराशि उनके खाते में जमा की जाए एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समस्त देयकों का समय से भुगतान किया जाए। इस अवसर पर मनोज मसीह भी मौजूद रहे।

----

13534 किसानों से खरीदा गया 815746.90 कुन्तल गेहूँ

जिला खाद्य विपणन अधिकारी, प्रकाश नारायण ने अवगत कराया है कि जनपद में गेहूॅ क्रय लक्ष्य 1220000 कुन्तल के सापेक्ष 13534 किसानों से 815746.90 कुन्तल गेहूॅ की खरीद की गयी है, जो जनपद के क्रय लक्ष्य का 66.86 प्रतिशत है। तथा 783194.00 कुन्तल गेहूॅ भारतीय खाद्य निगम डिपो पर उतार भी करा दिया गया है। लाभान्वित किसानों को अभिलम्ब उनकी उपज का समर्थन मूल्य भी लगातार दिलाया जा रहा है।

bottom of page