- Mohd Zubair Qadri
मुंबई में अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ उपजा ने आक्रोश जताया ज्ञापन सौंपा

बदायूं। मुंबई पुलिस द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ मारपीट करने और उनकी असंवैधानिक गिरफ्तारी के विरोध में उ.प्र.जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन भारद्वाज के नेतृत्व में उपजा के जिलाध्यक्ष परविन्दर प्रताप सिंह, महामंत्री गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय सिंह गौर, राहुल सक्सेना, अरविंद सिंह राठौर के साथ जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया।
उपजा की जिला इकाई बदायूँ के पदाधिकारियों एवं पत्रकार सदस्यों ने मांग की है कि अर्नब गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए और महाराष्ट्र सरकार को इस कृत्य के लिए बर्खास्त किया जाये।ज्ञापन देने वालों में शैलेन्द्र कुमार सिंह, संदीप गुप्ता , तेजेन्द्र कुमार, गोविंद सिंह राणा, भगवान दास,अरविन्द सिंह राठौर, नरेन्द्र कुमार सिंह, अतुल कुमार, सुशील यादव, सजन गुप्ता आदि पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।