- Nationbuzz News Editor
नकविया कॉलेज की छात्राओं ने फिर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में बाजी मारकर किया नाम रोशन

बदायूं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। जिसमे शहर के नकविया इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज ने ज़बर दस्त सर्वश्रेष्ठ बेहतर प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल का 98.5% एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 94% रहा है।
हाईस्कूल में प्रथम स्थान पाने वाली तरन्नुम शाकिर (87.2%) तो वही दूसरा स्थान पर मंतशा शकील (82.5%) और आफरीन सोहराब ने (82.5%) तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
तो वही इंटरमीडिएट में तज़ायुन उमर ने प्रथम स्थान (77.8%) दूसरा स्थान सबा सरताज (76.6%) और तीसरा मिना मसूद ने (74%) स्थान प्राप्त किया है।
नकविया कॉलेज के प्रबंधक एवं स्टाफ की ओर से सभी छात्राओं के उत्तम व बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वही बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। कोरोना महामारी के चलते विद्यालय में बच्चों को जश्न मनाने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन घरों में खुशी मनाई व मिठाई वितरण की।