- Mohd Zubair Qadri
सुल्तानुल हिंद हजरत ख्वाजा गरीव नवाज़ का 809वां उर्स शानो शौकत के साथ मनाया गया

यूपी बदायूं। सुल्तानुल हिंद हजरत ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोईनउद्दीन चिश्ती का कुल दुनियाभर में अजमेर शरीफ समेत अकीदतमंदों ने जिले भी मनाया गया। नगर में भी ख्वाजा के चाहने वालों ने नियाज नजर व लंगर इसाले सबाब किया।
हुज़ूर ताजदारे अहले सुन्नत और अतीफ मिया क़ादरी की सरपरस्ती में नगर की खानकाह आलिया क़ादरिया व अनन्य दरगाहों पर कुरान ख्वानी नियाज नजर व नातो मनकबत और तकरीर के बाद कुल की रस्म अदा की गई। इस दौरान नगर में कई जगह लंगर हुआ। रात्रि में कौआ टोला में दादा मियां समीप कब्बालों की महफिल सजाई गयी। कब्बाल असरार साबरी व सब्बर खां छोटी ने महफिल में सूफियाना कलाम पेश किये।