top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं सर्विलांस टीम ने बरामद किए 120 मोबाइल, एसएसपी ऑफिस लोगों को बुलाकर लौटाए


यूपी बदायूं। सर्विलांस सेल ने गुम हुए 120 मोबाइल सेट बरामद किए हैं। इनकी कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए बताई जा रही है। मोबाइल सेट की बरामदगी के बाद टीम ने संबंधित लोगों को बुलाकर उन्हें उनके खोए हुए मोबाइल लौटा दिए हैं।


जिलेभर में रहने वाले 120 लोगों के पिछले दिनों मोबाइल किसी न किसी तरह गुम हो गए थे। किसी का मोबाइल चोरी गया तो किसी का राह चलते जेब से गिर गया। इन लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। वहीं, एसएससी डॉ. ओपी सिंह ने सर्विलांस सेल को सभी मोबाइलों का पता लगाने का निर्देश दिया था। टीम ने विभिन्न स्रोतों से खोए हुए मोबाइल बरामद कर लिए हैं। इनके मालिकों को सूचना देकर सोमवार को एसएसपी ऑफिस बुलाकर लौटा दिया है।


मोबाइल मिले तो खिल उठे लोगों के चेहरे


मोबाइल सेट बरामद होने पर लोगों के चेहरे खिल उठे। वे खुशी-खुशी अपने सेट लेकर लोट गए। सभी ने एसएसपी समेत टीम को धन्यवाद भी बोला। अधिकारियों ने भविष्य में मोबाइल को संभाल कर रखने की सुझाव भी लोगों को दिया।

bottom of page