- Nationbuzz News Editor
सैयद मुनव्वर अली जूनियर हाई स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया

बदायूं। सैयद मुनव्वर अली जूनियर हाई स्कूल सोथा बदायूॅ में छात्र-छात्राओ की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चो ने शैक्षिक, प्रेरणादायक नाटक, एकांकी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया विशेषकर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा के दुष्परिणाम, सोशल मीडिया का युवा पीढ़ी पर पढ़ रहे दुष्प्रभाव का सजीव प्रस्तुतीकरण किया गया और आहवान किया गया कि युवा सोशल मीडिया के आदी न बने बल्कि इस पर नष्ट होने वाले समय का सदुपयोग सामाजिक कार्यों में करें । छात्र-छात्राओ के उपस्थित अभिभावको, अध्यापको, अतिथितियों को संबोधित करते हुये कार्यकृम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धक सैयद तनवीर अली ने कहा व्यक्ति के विकास का सबसे बड़ा माध्यम गुणवत्ता परक शिक्षा है जो बच्चे विद्यालय से पासआउट करके जा रहे हैं वह आगे की शिक्षा को लक्ष्य बनाकर गृहण करें और बनाये हुये लक्ष्य को हासिल करने के लिये सतत प्रयास करें और अपने जीवन मे कामयाव व्यक्ति बने।
उन्होने सफल कार्यकृम के लिये विद्यालय के स्टाफ को बधाई भी दी। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद अहमद व वरिष्ठ समाजसेवी सलमान अहमद ने भी सम्बोधित किया। अन्त मे जूनियर्स ने सीनियर्स को भाव भीनी विदाई उपहार देकर दी। इस अवसर पर सरवर अली, प्रधानाचार्य श्रीमती शगुफता खातून, फरोजा खातून, रिफत फातिमा, मुताहिर अली जीलानी, , तमीम अली, आभा वर्मा आरिफ रशीद, उपस्थित रहे।