- Mohd Zubair Qadri
एक युवक व किशोरी का शव जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला, पूछताछ जारी

यूपी बदायूं। एक युवक व किशोरी के शव सोमवार सुबह जंगल में पेड़ पर फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। दोनों की शिनाख्त हो चुकी है लेकिन परिजन खामोशी साधे हुए हैं। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की है। वहीं पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली उझानी के गांव जिरौलिया के जंगल में सोमवार सुबह गांव वालों को एक पेड़ पर फंदे से लटके दो शव दिखे। पास जाकर देखा तो पता लगा कि शव गांव के रतिराम 18 पुत्र वीरेंद्र व दूसरा राजकुमार की पुत्री प्रीति 17 वर्ष का था।
मामले की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को उतार लिया। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दोनों रात से ही लापता थे। एक ही बिरादरी के साथ दोनों का कुनबा भी एक ही बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत की वजह पता लग सके। अभी तक प्रेम प्रसंग के चलते घटना की बात सामने आ रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है, जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।