top of page
  • Nationbuzz News Editor

सीमेंट मिक्सर ट्रक रेलिंग तोड़कर सोत नदी में उतरा गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ


बदायूं। बदायूं-मथुरा हाईवे पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर को झपकी आने पर सीमेंट मिक्सर पुल की रेलिंग तोड़कर सोत नदी में उतर गया। गनीमत रही कि ड्राइवर-हेल्पर को चोट नहीं पहुंची और न ही कोई अन्य व्यक्ति हताहत हुआ है। पुलिस ने दूसरे दिन शुक्रवार सुबह क्रेन की मदद से मिक्सर को निकलवाया है। फिलहाल अभी तक इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


हादसा तड़के गुरुवार की देर रात करीब तीन बजे बदायूं-मथुरा हाईवे पर शहर से सटकर बह रही सोतनदी के पुल पर हुआ। आगरा की ओर से आ रहा मिक्सर का ड्राइवर अचानक संतुलन खो बैठा और मिक्सर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में उतर गया। नदी सूखी हुई है और वहां केवल झाड़यिां ही हैं, ऐसे में उन झाड़यिों को रौंदता हुआ नीचे जाकर टिक गया। हादसे की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो पता लगा कि ड्राइवर-हेल्पर सकुशल हैं। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर इस मिक्सर को बाहर निकलवाया। कोतवाल विनोद चाहर ने बताया कि मिक्सर निकला गया है। ड्राइवर के खिलाफ जो भी कार्रवाई होगी, वह अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी।

bottom of page