
बदायूं। आयुक्त बरेली मण्डल बरेली एवं जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ रविवार को लालपुल स्थित नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर निर्माण एवं सफाई कार्य पूर्ण कराएं। नाले से निकली गंदगी को साथ-साथ उठवाते रहें, जिससे गंदगी इकट्ठी न होने पाए। निर्माण कार्य की गति बढ़ाकर जल्द पूर्ण कराएं। कहीं जल भराव न होने पाए। जिन दुकानदारों ने नाले-नालियाँ पाट ली हैं, उन पर कोई रियायत न बरतते हुए अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए।
अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मजदूरों को निर्देश दिए कि कोरोना काल चल रहा है, आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखकर कार्य करें। इसके अलावा उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर नालों की सफाई व्यवस्था एवं जलभराव की स्थिति के बारे में जाना। स्थानीय लोगों से जलभराव एवं सफाई की व्यवस्था के बारे में जाना। उन्होंने सिटी मजिस्टेªट अमित कुमार को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था गुणवत्तापूर्वक की जाए। कहीं भी जलभराव की समस्या न होने पाए।