
यूपी बदायूं। हाईस्कूल और इंटर कॉलेज संचालकों के लिए राहत भरी खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड व पंजीयन शुल्क की तिथि में संशोधन कर दिया है। इसके तहत कक्षा नौ, 11, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का बोर्ड शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी है।
कोरोना काल की वजह से मौजूदा शैक्षिक सत्र काफी प्रभावित हुआ है। इसको देखते हुए शासन ने शैक्षिक गतिविधियों को पटरी पर लाने और अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रवेश से लेकर बोर्ड फीस, शैक्षिक विवरण अपलोड और संशोधन करने की तारीख घोषित कर दी है। इसको लेकर डीआईओएस राममूरत ने सभी प्रधानाचार्यों को अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य समय रहते प्रवेश लेकर शुल्क जमा कर दें। छात्रों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करते समय विशेष ध्यान रखें, जिससे त्रुटि न हो।
बोर्ड की ओर से निर्धारित अंतिम तिथि
-कक्षा 10 व 12 में प्रवेश की तिथि-31 अगस्त
- प्रधानाचार्य द्वारा कोषागार में परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि- सात सितंबर
- छात्रों का विवरण और शुल्क सूचना वेबसाइट पर अपलोड की तिथि- 21 सितंबर
- सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ चालान जमा करने की तिथि- 07 सितंबर
- वेबसाइट पर अपलोड छात्रों का विवरण चेक करने की तिथि- 25 सितंबर से 04 अक्तूबर
- अपलोड विवरण में संशोधन की तिथि- 01 अक्तूबर से 14 अक्तूूबर