top of page
  • Nationbuzz News Editor

बदायूं में लॉकडाउन के दौरान शहर की जनता ने घरों में ही अदा कि जुमे की नमाज़


बदायूं। 21 दिने के लॉकडाउन के दौरान पूरे जिला समेत शहर की जनता ने घरों में अदा कि जुमे की नमाज़ मोहल्ला हकीम गंज में लोगों ने काज़ी ए जिला की अपील के बाद घरों में ही अदा कि जुमे की नमाज़ मस्जिदों में नहीं गए लोग। उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कोरोना संक्रमण से सतर्कता और लॉकडाउन की वजह से मुसलमानों से नमाज मस्जिदों में नहीं बल्कि घर में पढ़ने की अपील की है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एम.शोएब ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए नमाज व जमाअत के बारे में ओलमा की ओर से जो राय दी जा रही है उस पर अमल करते हुए घरों में ही नमाज पढ़ें ताकि संक्रमण न फैलने पाए। उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड से संबंधित सभी मस्जिदों, दरगाहों के मुतवल्लियों और कमेटियों को निर्देश दिए हैं कि वह मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों आदि में भीड़ को आने से प्रभावी ढंग से रोकें।

bottom of page