top of page
  • Mohd Zubair Qadri

नवगात डीएम की दो टूक बदायूं को विकास के रास्ते पर और आगे लेना जाना पहेली प्राथमिकता


यूपी बदायूं। नवागत जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर के साथ प्रेस वार्ता कर अवगत कराया है कि वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, वह बेगुसराय बिहार की मूल निवासी है। आवास विकास लखनऊ में अपर आयुक्त रही हैं और हापुड़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थीं। बदायूं की भौगोलिक स्थिति के बारे में जाना है एवं जिले में संचालित विकास कार्यों एवं संचालित योजना, परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि बदायूं को विकास के रास्ते पर और आगे लेना जाना तथा शासन की योजनाओं पर सरकार की मंशानुसार काम करना पहेली प्राथमिकता होगी।


शुक्रवार को नवागत डीएम दीपा रंजन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह शाम को चार बजे सीधे डीएम आवास पहुंचीं, यहां सीडीओ निशा अनंत, एडीएम वित्त नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे कलक्ट्रेट पहुंचीं। यहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फिर वह कोषागार पहुंचीं, यहां विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उसके बाद कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों से परिचय लेकर जिले के बारे में जानकारी ली। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित अफसरों के साथ देररात तक बैठक की। डीएम ने कहा कि विकास कार्यों को समय से गुणवत्ता सहित पूर्ण कराना प्राथमिकता है। फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण पर भी गंभीरता से काम किया जायेगा।

bottom of page