top of page

लॉकडाउन के तीसरे दिन जनता ने किया पुलिस का सहयोग सड़कों पर दिखा सन्नाटा


बदायूं। 21 दिने के लगे लॉकडाउन के तीसरे दिन जनता ने पुलिस का सहयोग किया। शहर में मुख्य बाज़ारों समेत हर तरफ सड़कों पर दिखा सन्नाटा अधिकांश लोग घरों में ही रहे तो उनकी सहूलियत के लिए शहर में और देहात क्षेत्र में लोगों को होम डिलीवरी के लिए लगाया गया है। उन्होंने हर गली-मोहल्ले में जाकर दूध और राशन जरूरतमंदों को मुहैया कराया। होम डिलीवरी के लिए लगे लोगों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया तो वह जिन घरों में पहुंचे वहां वस्तुएं खरीदने वाले को भी सैनिटाइज किया। कुछ स्थानों पर लोगों की भीड़ जमा हुई तो पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं। सड़कों पर कुछ युवा बेवजह घूमने निकले तो उनको कानून का पाठ पढ़ाया गया। बाहर से आने वाले लोगों को सैनिटाइज कर घर भेजा गया। कुछ जगह लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। लॉकडाउन को लेकर शासन-प्रशासन पूरी शिद्दत के साथ जुटा हुआ है ताकि लोगों की जिदगी बचाई जा सके। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं। किसी को भी कोई समस्या न हो इसके लिए व्यवस्थाएं की हैं। बीमार होने पर एंबुलेंस भी दौड़ रही है, इसके बाद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के पास ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मी ने झुंड बनाकर आ रहे बाहरी लोगों को रोका। अपील की कि वह एक-एक कर यहां से जाएं। मगर वे सिपाही की बात मानने को तैयार नहीं थे। तब पुलिसकर्मी ने सख्ती दिखाते हुए उनको रोड पर मुर्गा बनाकर सबक सिखाया, ताकि वह भविष्य में नियमों का पालन कर सकें।

bottom of page