
यूपी बदायूं। कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिन व दिन जिलेभर में कोरोना के मरीज़ बहुत ही तेजी से बड रहे हैं। कोरोना के खात्में के लियें सभी धर्म के लोग दुआयें भी कर रहे है। शुक्रवार को जिले में 514 कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुईं। जिसमें 56 कोरोना पॉजिटिव पाए गये, वहीं 458 रिपोर्ट निगेटिव रहीं।
म्याऊं क्षेत्र में 5
सहसवान क्षेत्र में 2
आसफपुर क्षेत्र में 1
बिनावर क्षेत्र में 1
महामारी के नये मरीज निकलने की सुनबाई है। कोरोना महामारी के मरीजों के निकलने की खबर सुनकर लोगों में खासा खौफ दिखाई दे रहा है। मगर फिर भी बहुत से मनचले लोग कोरोना महामारी को मजाक में लियें हुये दिखाई पड रहे हैं और वह प्रशासन के आदेशों की धज्जियां भी खूब उडा रहे हैं। जवकि समझदार व जिम्मेदार लोगों का कहना है कि लोगो को प्रशासन के आदेशों का पालन व सहयोग करना बहुत जरूरी है लोगो को चाहिए अपने घर में रहें सुरक्षित रहें।