
बदायूं। जिले में गेहूँ क्रय केन्द्र कल 15 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है। कोरोना महावारी को देखते हुए इसके प्रति विशेष सर्तकता बरती जाएगी। सभी उचित दूरी बनाए रखेंगे। मास्क व अन्य किसी कपड़े से मुंह ढका हुआ रहेगा। हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइज़र की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। कृषकों की सुविधा हेतु नमी मापक यंत्र, छलना, कांटा, पेयजल एवं छाव की व्यवस्था भी रहेगी। गेहूँ क्रय केन्द्र का समय प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक रहेगा। गेहूँ की उतराई, छनाई एवं सफाई हेतु कृषक को 20 प्रति कुन्तल देय होगा। गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। इन्ही सभी तैयारियों को लेकर डीएम, एसएसपी एवं एडीएम एफ/आर ने दातागंज के ग्राम मनिकापुर कौर के क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने लाॅकडाउन का निरीक्षण किया। उन्होंने जनता का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बदायूँ की जनता कोरोना महामारी के प्रति बहुत ही जागरुक है। यहां लाॅकडाउन का पूर्णतया पालन किया जा रहा है। लाॅकडाउन का पालन न करने वालों को मौके पर हिरासत में लेकर उनके प्रति कठोर कार्यवाही की जा रही है। सभी का दायित्व है इस महामारी के चलते खुद भी सतर्क रहे और दूसरों को भी सतर्क करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए नियमों का पूर्णतया पालन करें इससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को सुरक्षित रहने के बारे में बता सकेंगे। डीएम ने दातागंज के संतोष मैमोरियल इंटर काॅलेज गनगोला में अस्थाई स्क्रीनिंग कक्ष एवं किचन का निरीक्षण भी किया। डीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उक्त वरिष्ठ अधिकारियों ने दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के साथ बेहटा माध्यम में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सैनिटाइज़िंग मशीन द्वारा छिड़काव का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं लाॅकडाउन का पूर्णतया पालन करने की अपील की है। ---- अग्नि से सम्बंधित घटनाओं की इन नम्बरों पर भी दें सूचना जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशान्त के निर्देशानुसार सहसवान में एक टैंक को आरक्षित रखा गया है, सहसवान प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9454418515, बदायूँ में दो टैंक को आरक्षित रखा गया है, बदायूँ प्रभारी का मोबाइल नम्बर 9454418513, दातागंज में एक टैंक को आरक्षित रखा गया है, दातागंज प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9410497844 तथा बिसौली मेंएक टैंक को आरक्षित रखा गया है, बिसौली में वाहन चालक के मोबाइल नम्बर 9696808040 पर सम्पर्क कर किसी भी अग्नि घटना की तत्काल सूचना दी जा सकती है।