- Mohd Zubair Qadri
अपनी समस्याओं को लेकर एंबुलेंस कर्मियोँ ने जिलाधिकारी द्वारा CM को सौपा ज्ञापन

यूपी बदायूं। जिले भर में पिछले 4 महीने से उत्तर प्रदेश में अव तक लगभग 9000 कर्मचारियों संचालन कर्ता कंपनी जीवीके ईएमआरआई ने गलत तरीके से बर्खास्त कर दिया है तब से अब तक शासन प्रशासन को विधायक ,सांसद ,मंत्री के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराया लेकिन वर्तमान सरकार में कोरोना योद्धाओं की कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही है। बीते जुलाई के महीने में कंपनी के गलत रवैए एवं दुर्व्यवहार शोषण को लेकर अपनी जायज मांगों को लेकर धरना की शुरुआत की थी इसी मामले को कंपनी ने शासन के सक्षम गलत तरीके से प्रस्तुत करके उल्टा एंबुलेंस कर्मचारियों को ही दोषी ठहरा दिया।
दोनों कोरोना काल के समय अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा देने वाले कोरोना योध्दाओं को कंपनी ने अपनी फर्जीवाड़ा छुपाने के लिए धरना के समय से अब तक लगभग 9000 कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं को समाधान करने की अपील की है यदि इसके उपरांत भी हमारी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तब मजबूरन समस्त एम्बुलेंस कर्मचारी भारतीय मजदूर संघ के संरक्षण में बहुत जल्द आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।