- Mohd Zubair Qadri
बदायूं में एंबुलेंस को छटपटाते रहे मरीज, नहीं मिली भाजपा नेता ने स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाये सवाल

यूपी बदायूं। भाजपा के सक्रिय सदस्य मोहित सक्सेना ने स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल उठाये हैं और सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने सीएमओ को लापरवाही जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि फोन करने पर भी स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस नहीं मिली, घंटों सीएमओ ने इंतजार कराया है। आरोप है कि कोरोना पॉजीटिव बहनोई के मुंह से खून निकल रहा था ऐसे में पूरा परिवार दहशत में था और उनके रिश्तेदार भी काफी परेशान थे।
ऐसे में कोरोना पॉजीटिव मरीज पिछले चार दिनों से होम आइसोलेशन में था। उसको स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं तो कोई दवाई दी गई और नहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसको कोई देखने पहुंचा,जिसकी वजह से समस्या बढ़ गई और हालत बिगड़ गये। इधर एक जनप्रतिनिधि के गर्नर की मां को कोरोना हो गया है वह घर पर हैं लगातार फोन करने के बाद भी उन्हें कोई भर्ती नहीं कर रहा है।