- Mohd Zubair Qadri
मलेरिया जैसी महामारी के चलते शहर के वार्ड 28 में लापरवाही से साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त

यूपी बदायूं। जिले में डेंगू का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि मौजूदा वक्त में यहां मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है। देहात इलाकों में स्थित सीएससी पर इलाज के इंतजाम अभी भी नहीं हैं। ऐसा उन हालात में है जब प्रदेश के डेंगू प्रभावित 10 जिलों में बदायूं का नाम शामिल हो चुका है।
इधर मच्छरों से लोगों का बुरा हाल है शहर के मौलवी टोला, मीराजी चौकी, मोहल्ला हकीमगंज, कादरी कालोनी, कबूलपुरा व अन्य गली मोहल्लों में सफाई व्यवस्था बद से बदत्तर है। शहर के वार्ड 28 और मोहल्ला हकीमगंज में तो सड़क पर ही कूड़ा पसरा रहता है। इसे कई दिनों तक उठाया ही नहीं जाता। इस इलाके में सफाई न होने से फैल रहे संक्रामक रोगों ने दो बच्चों की जान भी ले ली। कई लोग बुखार, मलेरिया, टाइफाइड से पीड़ित हैं। कमोवेश यही हाल बाजारों का है। यहां जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुये हैं।