- Mohd Zubair Qadri
जिले में कोरोना के ग्राफ ने पकड़ी तेजी बदायूं में बुधवार को हुआ कोरोना विस्फोट 55 मरीज़ मिले

यूपी बदायूं। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। बदायूं में बुधवार को हुआ कोरोना विस्फोट 55 कोरोना मरीज मिले, 33 बदायूं शहर में और 22 देहात में पाए गए पॉजिटिव केस ,दातागंज- आसफपुर में 4- 4 बिसौली और ऊझानी में 2-2 कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मचगया है। और लापरवाही लोगों में बरकरार है।
होम क्वारंटीन के नाम पर घूम रहे
स्वास्थ्य विभाग की गैरजिम्मेदाराना रवैया जिले के लोगों पर भारी पड़ने लगा है। संक्रमितों को होम क्वारंटीन कराने के दावे के बाद पलटकर ये नहीं देखा जा रहा कि वे क्वारंटीन हैं या नहीं। अधिकांश संक्रमित बाजारों से लेकर चुनाव प्रचार तक में लगे हैं। बिसौली इलाके में निकले संक्रमित चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी प्रकार शहर का भी यही हाल है।