- Mohd Zubair Qadri
पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, डिफेंस कॉरिडोर से भी जोड़ा जाएगा

यूपी। गंगा एक्सप्रेस का शिलान्यास करने आए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 12 जिलों को जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को पास नहीं लाएगा, बल्कि दिल्ली से बिहार जाने का समय कम कर देगा।
जब यह एक्सप्रेस वे तैयार हो जाएगा तो इसके आसपास उद्योगों का एक बड़ा स्तर तैयार होगा। किसानों और पशुपालकों के लिए नए अवसर बनाएगा। एमएसएमई के लिए भी नई संभावनाएं तैयार करेगा।
गंगा एक्सप्रेस वे यूपी के विकास को गति देगा और यूपी को शक्ति भी देगा। इस एक्सप्रेस-वे से एयरपोर्ट को जोड़ा जागएा। मैट्रो को जोड़ा जाएगा। डिफेंस कॉरीडोर को जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाईस्पीड रेल परियोजनाओं की संभावनाओं को देखते हुए भविष्य में किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। इन बातों को ध्यान में रखकर गंगा एक्सप्रेस वे को बनाया जाएगा। नए पुल और ओवरब्रिज बनेगी, अन्य जरूरतें होगी। उनकी परमिशन भी तेजी से काम को आगे बढ़ाएगी।