top of page
  • Mohd Zubair Qadri

हार्डवेयर की दुकान में चोरी: शहर की घनी आबादी वाले इलाके में हुई घटना, नकदी-सामान ले गए चोर


बदायूं। शहर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने मंगलवार रात महिला अस्पताल के नजदीक एक हार्डवेयर की दुकान को निशाना बना लिया। चोर दीवार काटकर हजारों का सामान चोरी करके ले गए। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


महिला अस्पताल के नजदीक देवीदयाल की हार्डवेयर की दुकान है। वह अपनी दुकान में कैंची, प्लास, फावड़ा, खुरपी और चूहेदानी आदि बेचते हैं। देवीदयाल के मुताबिक वह मंगलवार रात करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद करके घर गए थे। रात किसी वक्त चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बना लिया। चोरों ने दुकान की पिछली दीवार काट ली और उसके अंदर घुस गए। चोर दुकान से हजारों रुपये का हार्डवेयर का सामान और करीब 25 हजार रुपये की नकदी चोरी करके ले गए हैं। सुबह देवीदयाल अपनी दुकान पहुंचे। उन्होंने दुकान का शटर उठाया। तब उन्होंने वहां सारा सामान फैला देखा। ये हालात देखकर चोरी की घटना समझते देर न लगी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

bottom of page