- Mohd Zubair Qadri
कोरोना का जिले में ग्राफ फिर बढ़ने लगा, एक दिन में चार और लोग संक्रमित निकले

यूपी बदायूं। कोरोना का जिले में ग्राफ बढ़ गया है, लगातार रोजाना कोरोना के मरीज निकल रहे हैं। जिसकी वजह से कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। जिले में सोमवार को चार लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें तीन शहर के रहने वाले और एक देहात इलाके में मुजरिया का रहने वाला है। पिछले तीन दिनों से जिले में 15 लोग संक्रमित निकल चुके हैं।
सोमवार को जिले में कोरोना की जांच जारी रही। शहर से लेकर देहात तक कोरोना की जांच की गई। शहर में रोडवेज बस स्टैंड एवं जिला पुरुष व महिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों क जांच की गई। दिन भर में शहर से देहात तक कोरोना की जांच 1925 लोगों ने करायी है। जिसमें 1,205 लोगों ने एनटीजन किट से व 720 लोगों की आरटीपीसीआर से जांच करायी गयी। जिसमें एंटीजन किट से कोरोना संक्रमित निकले हैं। शहर में तीन और देहात में एक निकला है। शहर के कूंचा पांडा में दो तथा आवास विकास में एक और मुजिरया सहसवान में संक्रमित निकले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हो गयी है।