top of page
  • Mohd Zubair Qadri

हाईटेंशन लाइन से टच हुई सरिया, युवक की मौत दुकान पर सरिया लेने आया था युवक


यूपी बदायूं। करंट की चपेट में आकर गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक दोस्त के साथ सरिया खरीदने आया था। जैसे ही सरिया उठाई। सरिया दुकान के सामने से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टच हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है। हादसा सहसवान कोतवाली इलाके का हादसा सहसवान में बदायूं-मेरठ हाइवे किनारे मोहल्ला कटरा में घटी। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। यह घटना दुकान के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।


सहसवान के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी शाहरूख पुत्र शक्कन अपने मित्र के साथ बाइक से रसिया लेने के लिये आया था। शाहरूख के दोस्त का मकान बन रहा था। सरिया लेने के लिये वह शाहरूख के साथ बाइक से मोहल्ला कटरा स्थित सरिया व रेता की दुकान पर आया। छोटी व बड़ी सरिया लेने के बाद दोस्त के साथ बाइक से जाने को तैयार हुआ। इसी बीच शाहरूख ने छोटी सरिया दोस्त को पकड़वाकर बड़ी सरिया खुद पकड ली। इसी बीच दोस्त बाइक पर बैठ गया और शाहरूख बाइक पर बैठने से पहले जैसे ही सरिया सीधा किया वैसे ही ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। लोग कुछ समय पाते उससे पहले शाहरूख जमीन पर छटपटाकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरते ही लोगों ने भागकर सरिया एक ओर की और उसे उठाकर डाक्टर के यहां ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।



bottom of page