top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अस्पताल में दम तोड़ने वाले की शिनाख्त, सिपाही निकला एसएसपी ने शव को दी सलामी


यूपी बदायूं। अस्पताल में दम तोड़ने वाले की शिनाख्त हो गई है और वह यूपी पुलिस का सिपाही निकला है। मंगलवार शाम बेहोशी की हालत में युवक को पुलिस अस्पताल ले गई थी। अस्पताल में कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया था। तब से शिनाख्त की कोशिश चल रही थी। जानकारी के मुताबिक सिपाही राहुल कुमार मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर इलाके का रहने वाला था।


सिपाही 28 सितंबर को मुरादाबाद से तबादले पर बदायूं आया था और पुलिस लाइन में आमद कराकर गेस्ट हाउस में ठहरा था। सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही एसएसपी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर सिपाही के शव को सलामी दी। इसके बाद बदायूं पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया गया।

bottom of page