- Mohd Zubair Qadri
ककराला में बाइक का चालान करने पर जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस पर पथराव

बदायूं। ककराला कस्बे में शुक्रवार रात बवाल हो गया। बाइक का चालान होने पर गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर दिया। जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो उल्टे पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, कई वाहन तोड़ डाले और दुकानों में ईंट पत्थर मारे।
पुलिस को भी दौड़ाया फिर बाद में पहुंचे पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई लोग पकड़े गए हैं। कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पथराव में 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
अफसरों का कहना है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि बाकी के उपद्रवियों को वीडियोग्राफी के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा। देर रात तक थाने में हमलावर भीड़ के खिलाफ लिखा पढ़ी चल रही थी।
थाना अलापुर के कस्बा ककराला में पुलिस टीम रूटीन फुट पेट्रोलिंग को सीओ दातागंज के नेतृत्व में निकली थी। टीम में एसएचओ अलापुर संजीव शुक्ला समेत ककराला चौकी पर तैनात पुलिस भी शामिल थी। बताया जाता है कि इस दौरान टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू की और इसी बीच एक बाइक चालक को पकड़ लिया।
अचानक हुए हमले में पुलिस को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। काफी दूर तक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ाया। इस दौरान उपद्रवियों ने सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। कई दुकानों पर भी ईंट-पत्थर बरसाए। सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एडीएम प्रशासन वीके सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर एसपी वर्मा समेत कई सीओ और कई थानों से पुलिस बल पहुंच गया। उसके बाद पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। कई लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। पुलिस ने बाइक सवार, उसके भाई और पिता समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ककराला कस्बे में शुक्रवार शाम सीओ पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बाइक रोकी थी। बाइक सवार ने विरोध करते हुए तमाम लोगों के साथ सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जब समझाने की कोशिश की तो पथराव कर दिया। इसमें वीडियो फुटेज के आधार पर चेहरों की पहचान कराई जा रही है। एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी