- Mohd Zubair Qadri
बदायूं में बारिश से मकान की छत ढही, बाल-बाल बचा परिवार शहर में एक कच्चे मकान की छत गिरी

यूपी बदायूं। प्रदेश के बदायूं में बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश के दौरान शहर में एक कच्चे मकान की छत ढह गई। गनीमत रही कि इस हादसे में परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ है। उस वक्त परिवार के लोग घर के बाहरी हिस्से में थे। भुक्तभोगी परिवार ने प्रशासन से मुआवजा की मांग उठाई है।
हादसा शहर की मधुवन कॉलोनी में हुआ। यहां रहने वाले नूर हसन फलों का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बुधवार रात बारिश के दौरान उनके घर अगले हिस्से में जलभराव हो गया था। उसे रोकने समेत घर में भरा पानी बाहर निकालने के लिए उनकी पत्नी समेत पांचों बेटा बाहरी तरफ थे। इसी दौरान घर के कमरे की छत ढह गई और वहां रखा सामान भी मलबे में दब गया।
छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन जब लोगों को पता चला कि पूरा परिवार कुशल है तो लोगों ने राहत की सांस ली। गुरुवार सुबह से परिवार मलबा हटाकर बचा खुचा सामान निकालने में जुटा है। भुक्तभोगी नूर हसन ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।फिलहाल राजस्व विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।