
बदायूं। जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण चल रहा है। कार्डधारकों में इस आशय का भ्रम है कि किन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण होगा जिस कारण विभिन्न क्षेत्रों से निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही है। यघपि इस सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से स्पष्ट किया जाता है कि समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृृहस्थी (पी0एच0एच0) कार्डधारक जिनके पास वर्तमान में प्रचलित मनरेगा जाॅब कार्ड है, पात्र गृृहस्थी (पी0एच0एच0) कार्डधारक जो वर्तमान में श्रम विभाग में पंजीकृृत निर्माण श्रमिक है, नगर निकाय विभाग में पंजीकृृत दिहाडी मजदूर जिनके पास पात्र गृृहस्थी (पी0एच0एच0) कार्ड है इन श्रेणी के कार्डधारको को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त इस आशय की भी निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही है कि उचितदर विक्रेताओं द्वारा प्रचलित यूनिटों से कम यूनिट का खाद्यान्न दिया जा रहा है। अतः यह भी स्पष्ट किया जाता है कि पात्र गृृहस्थी राशनकार्डो की अद्यतन सूची के अनुरूप ही खाद्यान्न वितरण किये जाने के निर्देश है। यह सूची समस्त उचितदर की दुकानों पर उपलब्ध है। कोई भी राशनकार्डधारक उक्त सूची में अपनी अद्यतन यूनिट देख सकता है। यदि किसी कार्डधारक के किन्ही कारणों से यूनिट कम हो गयी है तो वह अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपने राशनकार्ड में यूनिट वृृद्धि कराकर उसकी प्रति सम्बन्धित पूर्ति कार्यालय में जमा कर दें अथवा वह अपने राशनकार्ड की छायाप्रति एवं जिन यूनिट की वृृद्धि होनी है उनके आधारकार्डो की छायाप्रति सम्बन्धित पूर्ति कार्यालय में जमा कर दें ताकि तदनुसार उनकी यूनिट वृृद्धि करायी जा सकें।