- Nationbuzz News Editor
लाॅकडाउन के चलते सम्पूर्ण भारत बंद के दौरान आज से इन दुकानों को मिलेगी छूट

बदायूं। जनपद के लिए खुशी की खबर है कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते 25 मार्च से लाॅक डाउन के चलते सम्पूर्ण भारत बंद है। पहला लाॅकडाउन 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक रहा तथा दूसरा लाॅकडाउन 15 अपै्रल 2020 से 03 मई 2020 तक रहा दोनों ही लाॅक डाउन में न तो दुकानों को खुलने की नहीं इज़ाजत मिली। तीसरे लाॅकडाउन में शासन के निर्देशानुसार जनपदों को जोन में बांट दिया गया, जिसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन बनाए गए। जिन जनपदों की स्थिति अत्यंत गंभीर है, उसे रेड जोन में रखा गया, जिन जनपदों की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है, उन्हें ऑरेंज जोन में रखा गया और जिन जनपदों में कोरोना संक्रमितों की संख्या न या न के बरावर है, उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है। इसी के अनुसार लाॅकडाउन 3.0 में दुकानों के खुलने पर भी निर्णय लिया गया है। जनपद बदायूं ऑरेंज जोन में रखा गया है। इसलिए लाॅकडाउन 3.0 में कुछ दुकानदारों को राहत देने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि हाॅटस्पाॅट एवं कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर जनपद में शराब, राशन, स्टेश्नरी, मेडीकल स्टोर, क्लीनिक, कृषि एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों सहित ऐसी दुकानें जहां प्लम्बर, इलैक्ट्रिशियन, मैकेनिक, पंचर का कार्य किया जाता है, ऐसी दुकानें सोशन डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक खोली जाएंगी। दुकानदार, सहायक एवं ग्राहक सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। लेकिन मीट की दुकानें बंद रहेंगी, मीट को होम डिलीबरी के माध्यम से ही पहुँचाया जाएगा। इसके अलावा हाॅटस्पाॅट एवं कंटेनमेंट ज़ोन में न तो उक्त दुकानों को खोला जाएगा और न ही किसी प्रकार की कोई गतिविधि होगी। ऐसे में इन क्षेत्रों में पूर्व की भांति लाॅकडाडन का पूर्णतया पालन कराया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं को डोर-टू-डोर सप्लाई किया जाएगा। शहर में जालंधरी सराय, कबूलपुरा, चूना मण्डी एवं चैधरीगंज तथा सहसवान में जामा मस्जिद, तहसील गेट मस्जिद एवं ग्राम भवानीपुर खल्ली हाॅटस्पाॅट क्षेत्र हैं। ऑरेंज जोन में अंतर्राज्यीय परिवहन बंद रहेगा। रोडबेज और ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा, साथ ही टैक्सी बंद रहेगी। अगर कोई निजी वाहन से गैर जनपद में जाना चाहता है तो प्रशासन से उसको अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की कुछ उद्योगोे को अनुमति दी गई है। मिठाई की दुकानें और होटल, रेस्त्रां बन्द रहेंगे। मदिरा की सभी दुकानो को निर्देशित किया गया है कि इसी समय अनुसार दुकान खोलें और हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही सेनेटाइजर रखें। ग्राहक को मास्क पहनना अनिवार्य है और उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड हो जो इनको नही पालन करता है उसको किसी तरह की सुविधा नही देनी है। मनरेगा के कार्य शुरु करा दिए गए हैं जिनमे 13000 श्रमिक काम कर रहे हैं। हॉटस्पॉट और काँटेन्मेंट जोन में किसी तरह की ढील नही दी जाएगी। ---- डीएम ने जिला चिकित्सालय का लिया जायजा जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने मरीजों एवं तीमारदारों से उनका हाल जाना। उन्होंने पूछा कि भोजन मिल रहा है तथा किसी प्रकार का कोई शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है तो मरीजों एवं तीमारदारों ने बताया कि भोजन मिल रहा है तथा किसी प्रकार को कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। डीएम ने कहा कि सभी लोग मास्क लगाए रखें एवं सोशन डिस्टेंसिंग का पालन करें, थोडे़-थोड़े समय बाद हाथों को धोते रहे, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से की जाए। लेबर रूम में उपस्थिति पंजिका में पाया कि एएनएम सुमन शाह, स्टाफ नर्स देवा लाल मुकेश कुमार एवं प्रभुता सिंह द्वारा लाॅक डाउन से पहले ही अनुपस्थित होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि मरीजों को मास्क लगाकर एवं हैण्ड सैनिटाइज करके ही इलाज के लिए भेजा जाए। उन्होंने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजिंग एवं साफ-सफाई का कार्य भी चलता रहे।