top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं डीएम व आंवला सांसद ने ट्रैक्टर और नाव से किया बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा


यूपी बदायूं। दातागंज क्षेत्र में रामगंगा में आई बाढ़ का पानी फिलहाल उतरने लगा है। रामगंगा खतरे के निशान से नीचे आ गई है, वहीं गंगा में भी जलस्तर कम हुआ है। सोमवार को गंगा का जलस्तर 162. 340 और रामगंगा का 161.120 पहुंच गया, जबकि खतरे का निशान 162 मीटर पर है। 



सोमवार को आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप व बदायूं डीएम दीपा रंजन व विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह ने दातागंज के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। ये लोग हर्रामपुर क्षेत्र में नाव से और मौसमपुर में ट्रैक्टर से घूमे व ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी पूरी मदद की जाएगी।



bottom of page