top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जलाभिषेक करने को कछला के भागीरथ घाट तक बम-बम के जयकारों संग कांवड़ियों का रेला


बदायूं। सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक करने जाने वालों की कछला के भागीरथ घाट पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। कछला से लेकर बरेली तक पूरा हाइवे बम-बम भोले जयकारों से गुंजायमान है। भागीरथ घाट कछला पर बदायूं के अलावा बरेली, एटा, कासगंज से कांवड़ियां जल लेने पहुंच रहे हैं। आधी रात के बाद से कांवड़ियां बड़ी संख्या में जत्था के साथ जल लेकर वापस लौट रहे हैं। कछला से लेकर बदायूं तक बम बम भोले के जयकारों की गूंज है। बरेली के लिये भी बड़ी संख्या में कांवड़ियां जा रहे हैं। जिनमें महिला कांवड़ियां भी शामिल हैं।


कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को लेकर डीएम दीपा रंजन, एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने सतर्कता बढ़ा दी है। डीएम दीपा रंजन ने साफ कहा है जिस मजिस्ट्रेट की जहां पर ड्यूटी लगाई है वह वहां पर मुस्तैद रहे।


डीजे की धुन पर कांवड़ियां रवाना


कछला के भागीरथघाट से बरेली शहर सहित आस पास कस्बों के शिव भक्त कांवड़िये कांवड़ में जल लेकर पैदल डीजे की धुन पर झूमते हुये रवाना हुये। कांवड़ियों का सुबह से रात तक हाईवे पर रेला चलता रहा। कांवड़ियां सावन के तीसरे सोमवार को बरेली के नाथ मंदिरों सहित नवाबगंज के फैजुल्लापुर, बिलसंडा के गौरी शंकर गड़ानाथ मंदिर, आंवला गैनी, अलीगंज, बहेड़ी के शिवालयों पर जलाभिषेक करेंगे।


हाईवे पर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी


कछला के भागीरथघाट से लेकर हाईवे परकांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने सर्तकता बढ़ा दी है। रविवार को कछला होकर हाईवे पर कासगंज एटा अलीगढ़ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। हाईवे पर सिर्फ कांवड़ियों के पैदल जत्थे और वाहन दिखाई दे रहे हैं।

bottom of page