
बदायूं। उझानी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आइपीएल सट्टे के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हरकत में आई कोतवाली पुलिस द्वारा धंधेबाजों की धरपकड़ का अभियान चलने से सट्टेबाजों में खलबली मच गई है।
नगर में आइपीएल सट्टा का कारोबार चरम पर है। खाकी और सफेदपोश की गठजोड़ से सट्टे की जड़े गली मुहल्लों में फैल गई है। जिससे नगर वासियों में पुलिस के प्रति रोष पनप रहा है। कोतवाल ओमकार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आइपीएल सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने मुहल्ला नझियाई निवासी सचिन कुमार, श्रीनारायणगंज निवासी विवेक माथुर और गांव फतेहपुर निवासी सर्जुन को आइपीएल सट्टा खिलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को सट्टेबाजों से 1340 की नकदी व तीन मोबाइल बरामद हुए हैं।