- Mohd Zubair Qadri
प्रधानाचार्यों को निर्देश सुबह 8.50 बजे से पढ़ाई शुरू होगी और दोपहर 2.50 तक

बदायूं। जिले में शनिवार कल से सभी स्कूल-कालेजों का वक्त बदल जाएगा। अब सभी स्कूल-कालेजों में सुबह 8.50 बजे से पढ़ाई शुरू होगी और दोपहर 2.50 तक होगी। शासनादेश मिलने के बाद डीआईओएस प्रवेश कुमार ने जिलेभर के सभी स्कूल-कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशों का पालन कराने का फरमान जारी किया है।
मौसम करवट ले रहा है और सर्दी ने दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में लगातार पारा गिरेगा। ऐसे में स्कूल-कालेजों का समय भी परिवर्तन कर दिया गया है। अभी तक सुबह 7.50 बजे से स्कूलों में पढ़ाई होती थी और दोपहर 12.50 तक पढ़ाई चलती थी। जबकि अब व्यवस्था बदलते हुए सुबह 8.50 से दोपहर 2.50 का वक्त कर दिया गया है।
अब से बदल जाएगा टाइम टेबिल
इस परिवर्तन के बाद जहां एक ओर छात्र-छात्राओं का कालेज टाइम बदलेगा। वहीं उनकी कोचिंग का वक्त भी बदल जाएगा। वहीं पूरी दिनचर्या भी अब सर्दियों के मुताबिक हो जाएगी।