top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अपनी मांग पूरी करने को लेकर विकास भवन में गरजे रोजगार सेवक, हड़ताल शुरू


यूपी बदायूं। जिले भर के रोजगार सेवकों ने कामकाज ठप करके अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। विकास भवन में दिन भर रोजगार सेवक गरेज तो कर्मचारियों की एकता नजर आयी है। यहां रोजगार सेवक अपनी मांग पूरी करने को लेकर जिद करके बैठ गये हैं। अब मांग पूरी होने पर ही रोजगार सेवक हड़ताल को समाप्त करेंगे बरना आंदोलन करने को तैयार हैं।


सोमवार को विकास भवन में उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसमें 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। जिला अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि 4 अक्टूबर 2021 को लखनऊ में मनरेगा सम्मेलन में विभिन्न घोषणाएं ग्राम रोजगार सेवक हित में की थीं। जिसमें मानव संसाधन नीति के तहत जॉब चार्ट में मनरेगा के अलावा अन्य कार्य जोड़ने एवं मानदेय वृद्धि सहित हित की बात कही थी। अभी तक अधिकारियों की लापरवाही के कारण रोजगार सेवकों की बात को नहीं पूरा किया गया है। इससे परेशान होकर अब प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवक आक्रोशित हैं और धरना प्रदर्शन प्रांतीय आह्वान पर शुरू किया है।


जारी रहेगा आंदोलन


जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के हित में आंदोलन जारी रहेगा। फिर चाहें इसके लिए सड़कों पर ही क्यों न उतरना पड़े। फिलहाल कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रख रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि संगठन कमजोर है। किसी भी हद तक जाकर कर्मचारियों के हितों में आंदोलन करेंगे।

bottom of page